बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द | Bade U Ki Matra Wale Shabd

बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द — छोटी क्लास अर्थात एल—केजी, यू—केजी और एक से पांच क्लास तक के बच्चों को बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्दों का ज्ञान अवश्य ही होना चाहिए। क्योंकि ऊ की मात्रा ( Badi u Ki Matra Wale Shabd) से कई शब्द बनते हैं जो हमारे ज्ञान के लिए जानना बहुत ही आवश्यक होता है।

यदि आप अपने बच्चों को सिखाने के लिए बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द को खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल में आए हैं। हम इस लेख में आपको बड़े ऊ मात्रा वाले शब्द ( Badi u Ki Matra Wale Shabd) से जुड़ी हुई सभी जानकारियां देने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगी।

आज कल विद्यालयों में हिन्दी का प्रचलन काफी कम होता जा रहा है जिससे बच्चों में हिन्दी के प्रति रूझान के साथ ही उसका ज्ञान भी बहुत ही कम है। जिससे बच्चों को अपनी मातृ भाषा का ज्ञान ही नहीं हो पाता है। बच्चों को हिन्दी भाषा को लिखने एवं बोलने में कठिनाई होती है क्योंकि उन्हें मात्राओं का ज्ञान नहीं होता है। वह नहीं समझ पाते हैं कि बड़े उ और छोटे ऊ में क्या अन्तर है। इस लेख में हम आपको बड़े ऊ की मात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बच्चे को आसानी से इनके बारे में सिखा सकते हैं।

आप जानते ही होंगे कि छोटे बच्चे को कुछ भी सिखाने से पहले उनको उस चीज की बेसिक जानकारी होनी चाहिए जिससे वह उस चीज को अच्छी प्रकार से समझ सकें। अत: आप अपने बच्चे को पहले यह सिखाएं कि ऊ की मात्रा से कोई शब्द किस प्रकार बनता है। अगर आप अपने बच्चे को बेसिक चीजों को सिखाते हैं तो वह आगे यह आसानी से समझ पाएंगे कि बड़े ऊ की मात्रा से शब्द किस प्रकार तैयार होते हैं।

बड़े ऊ की मात्रा के शब्द  | bade U ki matra wale shabd

नीचे के लेख में हम आपको बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्दों का ज्ञान देने जा रहे हैं जिसमें हम आपको बड़े उ की मात्रा वाले दो अक्षर वाले, तीन अक्षर वाले एवं चार अक्षर वाले शब्दों को बताने जा रहे हैं। तो आइये शुरू करते हैं इस आर्टिकल को —

दो अक्षर वाले बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द

मूँछबूंदसूरजभूल
लूटभूलाबूढ़ाबूट
बूटीगूंगासूझबूझ
सूखाजूठाशून्यशूल
हूँठहूकाहूँटउग्र
कूटखूबकूड़ाखून
कूपखूंटीकूलखूबी
सूपभूपशूलभूल
बूढ़ीखूशखूनतूती
रूपधूपमूलफूल
रूलआलूचालूकालू
लालूभालूबालूकाजू
राजूडाकूखूनीभूखा
चाकूआडूसूर्यसूखा
फूलबूलबून्दीबूरा
पूजाचूजाटापूडूब
सूझादूजाबापूभूत
सूतमूल्यमूंछचूक
दूरदूतदूतमूर्ति
धूपपूर्णपूर्वफूंक
पूछोपूर्वजूताजून
जूठामूलीहूलझूल
पूराचूनातूलशून्य
हूकगूढ़बूँदआंसू
तालूसागूमूंगगेरू
घूसतंबूभूमिधूर्त
बूझ मूल्य मूकमूल
लूँगीलूहालूँछारूदल
रूपरूठासूनासूना
सूजीसूरतसूखी 

तीन अक्षर वाले बड़े की मात्रा वाले शब्द

जूनूनकूदनातूफ़ान पूर्णिमा
पूर्वज लूटेराशूलिनहूकम
अपूर्वकसूरखजूरभूषण
अनूठामसूरकपूरचूरण
पूनमसूरतमंजूरहजूर
हूबहूहूस्नहूकम हूड़िया
मूरतबबूलजरूरगफूर
लटूरजुगनूखुशबूजंगजू
जुलूसबदबूलड़ाकूतराजू
हूड़ियानूतनबूतनीमूण्डन,
सूरजरुमालतूफानअनूप
पूरबनूतनबबूलासपूत
कपूतत्रिशूलगूगलसूजन
सूचनाघूमनाफूलनासूरमा
 भूगोलखूंखारनाखूनकूपन
मूँदना,लूटनालूटेरीरूपक
सूरमाकूटणीदूसरातूफान
 दूल्हाजूनूनकूलर दूल्हा

चार अक्षर वाले बड़े की मात्रा वाले शब्द 

धूम्रपानफूलदाररूढ़िवादीरूपांतर
मजदूरमजबूतमशहूरअमरूद
मजबूरमूलभूततरबूजचबूतरा
कूटनीतिबूढ़ापनबूढ़ाबाबा  मूसलाधार
फूलदानशहतूतकबूतरभड़भूजा
खरबूजाजरूरतपतलून राजपूत
चूड़ीदारजूनियरकबूतरपतलून
मजबूत                 जूनागढ़पूजनीयसम्पूर्ण
धूपबत्तीमूलधनजादूगरधूमकेतु
रूपरेखायमदूतचूहेदानराजदूत

बड़े की मात्रा वाले शब्द से बने कुछ वाक्य

  • मेरा कोई कसूर नही था
  • जीवन में हमेशा मजबूत बनो
  • पूनम मेरे साथ जाएगी
  • क्या आज तूफान आएगा
  • अभी जून का महीना चल रहा है
  • सभी को नूतन वर्ष का अभिनन्दन
  • कुसुम कल स्कूल जाएगी
  • ज्यादा मत घूका करो
  • नदी के उपर बड़ा पूल बना है
  • अपने नाखून काट लो
  • मुझे अभी बहुत दूर जाना है
  • अपनी पतलून सही करो
  • भालू सरकस में नाच रहा है
  • जादूगर जादू दिखाने हमरे स्कूल आ रहा है

दोस्तों हमने इस लेख में आपको बड़े ऊ की मात्रा के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है जिसमें अलग—अलग प्रकार के शब्दों के उदाहरण से समझाया गया है। हमे आशा है कि यह जानकारी आपके और आपके बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तेा इसको अपने दोस्तों के साथ अवश्य की शेयर करें।

Leave a Comment

close
Copy link
Powered by Social Snap