Divya Kayakalp Vati in hindi | दिव्य कायाकल्प वटी के फायदे, उपयोग और नुकसान

दिव्य कायाकल्प व​टी — क्या आप Divya Kayakalp Vati के बारे में जानते हैं नहीं तो हम इस लेख में आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। ​दिव्य कायाकल्प वटी किस प्रकार आपके लिए फायदेमंद है और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है। इतना ही नहीं हम आपको दिव्य कायाकल्प वटी के नुकसान के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे। तो आइए शुरू करते हैं इस लेख को —

Table of Contents

दिव्य कायाकल्प वटी क्या है?- What is Divya Kayakalp Vati in hindi

दिव्या कायाकल्प वटी का निर्माण स्वामी रामदेव बाबा की दिव्य फार्मेसी पतांजलि के द्वारा किया जाता है। यह एक आयुर्वेदिक दवा है। हमें खून की अशुद्धि के कारण बहुत सी बिमारियां हो जाती है और यह दवा खून का साफ कर इसकी अशुद्धि से होने वाले रोगों से बचाने का कार्य करती है। दिव्य कायाकल्प वटी को बनाने में जो जड़ी बूटियों का प्रयोग किया जाता है उनका उपयोग कई सौ सालों से त्वचा रोग के उपचार में किया जाता रहा है।

इस दवा का उपयेाग त्वचा रोगों के अलावा चर्म रोगों के उपचार में भी किया जा सकता है। Divya Kayakalp Vati (दिव्य कायाकल्प वटी) का उपयोग मुख्य रूप से रक्त की सफाई करना है। इस वटी का प्रयोग कील—मुँहासे, खुजली (एक्जिमा), सफ़ेद दाग़, झुर्रियों, दाग़-धब्बों के उपचार में किया जाता है।

दिव्य कायाकल्प वटी को बनाने प्रयोग होने वाली सामग्री — Ingredients used for making Divya Kayakalp Vati

पतांजलि दिव्य कायाकल्प वटी के निर्माण में बहुत ही जड़ी—बूटियों का प्रयोग किया जाता है जो त्वचा से सम्बन्धित रोगों के उपचार में कई वर्षो से प्रयोग होती आ रही है उन्हीं घटकों को निचे दिया गया है —

  • नीम (azadirachta)
  • हल्दी (करुमुमा लोंगा)
  • दारु हल्दी (Berberis aristata)
  • पनवड़ (कासिया तोरा)
  • मंजिष्ठा (Rubia cordifolia)
  • अमला (Emblica officinalis)
  • रीठा (Sapindus Mukorossi)
  • गिलोय (Tinospora Cordifolia)
  • कुटकी (पिकुरशिज़ाकुरो)
  • करंज (कैसालपिनिआबोंडुसेला)
  • उष्वा (स्मिलैक्स अलंकृत)
  • कट्टा (अचारिया)
  • बकुची (Psoraleacoryllifelia)
  • बहेडा (Terminalia bellirica)
  • खैर (बबूल)
  • चोटीकटाली (Solanum xanthocarpum)
  • इंद्रायणमूल (Citrullus colocynthis)
  • देवद्रु (Cedrus deodara)

दिव्य कायाकल्प वटी के फ़ायदे — Benefits of Divya Kayakalp Vati

यदि आप अपने चेहरे के कील—मुहासों और दाग धब्बों से मुक्ति चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन दिव्य कायाकल्प वटी का प्रयोग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त यह हमारे शरीर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है। यह हमारी लिए किन—किन समस्याओं में फायदेमंद हो सकती है वह निम्न हैं —

  • त्वचा रोग
  • खुजली
  • पीलिया
  • झुर्रियों में
  • त्वचा के घाव
  • घाव भरना
  • भूलने की बीमारी
  • मधुमेह
  • त्वचा की सूजन
  • गुर्दे के रोग
  • गठिया
  • आँखो के संक्रमण
  • बुखार
  • पेचिश
  • खांसी
  • जोड़ों का दर्द
  • घाव
  • सरदर्द
  • जलन का अहसास
  • गले में खराश
  • अरुचि
  • अधिक प्यास लगना
  • बवासीर
  • मलेरीया
  • जिगर के रोग
  • तनाव

त्वचा को सुन्दर और स्वस्थ्य बनाने के वादे के साथ बाजार में कई प्रकार की क्रीम और दवायें उपलब्ध हैं। मगर उन सभी दवाओं के वायदे कितने सही यह यह जानना बहुत ही मुश्कील है। परन्तु पतंजली की दिव्य कायाकल्प वटी एक ऐसी दवा है जो अपने पूरे वायदे में खरी है। इसका यदि आप नियमित उपयोग करते हैं तो एक माह में ही इसका फायदा आपकेा दिखने लगेगा।

दिव्य कायाकल्प वटी चेहरे के धब्बे तो हटाने के साथ ही चेहरे को स्वाभाविक तरीके से साफ कर सुन्दर बनाने में मदद करता है। यह बाहर के साथ ही त्वचा के अंदर की परतों में जा कर त्वचा को फायदा पहुंचाता है। इतना ही नहीं यह वटी सूरज की रोशनी से पैदा होने वाली अल्ट्रवाययलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है।

दिव्य कायाकल्प वटी का उपयोग कैसे करें — How to use Divya Kayakalp Vati

यदि आप इस वटी को चिकित्सक के दिशा निर्देशों के अनुसार इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तरो यह बहुत अधिक फायदेमंद हो सकती है। यह रक्त को शुद्ध करने का कार्य करती है जिससे कई प्रकार के रोगों में फायदा होता है।

आगे के लेख में जानते हैं इसका उपयोग कैसे किया जाता है।

  • यदि आप दिव्य कायाकल्प वटी को दिन में दो बार लेते हैं एक सुबह खाली पेट एवं शाम को खाना खाने से पहले तो इसका लाभ अधिक होता है। इसके लिए युवा इसकी एक या दो गोली तक ले सके हैं और बच्चों को एक ही गोली लेनी चाहिए।  यह ध्यान रहे कि आप जब इस दवा का सेवन करते हैं तो इस दवा को लेने से एक घंटे पहले एवं एक घंटे बाद तक दूध न पियें।
  • यह वटी चेहरा के अलावा फटी एड़ियों पर भी लाभ पहुंचाती है। यदि आप इस दवा का प्रयोग करते हैं तो यह हाथ और पैरों की उपरी त्वचा को ठीक कर सकती है।

चेहरे में मुंहासें शरीर में हार्मोन्स के असंतुलन के कारण होते हैं और दिव्य कायाकल्प वटी हार्मोन्स के असंतुलन को ठीक कर मंहासों के उपचार में मदद करता है।

दिव्य कायाकल्प वटी के नुकसान — Patanjali Divya Kayakalp Side Effects

किसी भी दवा के फायदों के साथ उसके कुछ साइड इफेक्ट होते ही है उसकी प्रकार दिव्य कायाकल्प के भी कुछ साइड-इफ़ेक्ट हो सकते हैं। नीचे कुछ दुष्प्रभावों के बारे में आपको बताया गया है अगर उनमें से कुछ भी आपको अनुभव होता है तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें।

  • उल्टी
  • मतली
  • कब्ज
  • पेट ख़राब
  • खुजली
  • गैस्ट्रिक दिक्कतें
  • पेट में जलन
  • थकान
  • त्वचा में रशेस

हो सकता है कि दवा लेने के बाद आपकेा उपरोक्त लक्षणों के अतिरिक्त भी अन्य तरह की पेरशानी हो तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को अवश्य ही बनायें।

इस वटी के बहुत से फायदे हैं जो आपकी त्वचा को स्वस्थ्य रखने में मदद करती है इसके अतिरिक्त भी आप कुछ ख्याल रखकर अपनी त्वचा और अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकते हैं। इसके लिए आप जो भी खाए वह ताजा ही होना चाहिए कम से कम चार घण्टे के अन्दर का बना खाना हो इसके अतिरिक्त आपकेा अपने शरीर को सही रखने के लिए एक उचित मात्रा में पानी का भी सेवन करते रखना चाहिए जिससे की यह आपके शरीर में बनने वाले विशाक्त पदार्थो को पानी के साथ निकालने में मदद कर सके।

दोस्तों इस लेख में हमने आपको दिव्य कायाकल्प वटी — Patanjali Divya Kayakalp के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो आपके लिए फायदेमंद भी होगी। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ अवश्य ही शेयर करें।

Leave a Comment

close
Copy link
Powered by Social Snap