यदि आप Calpol Tablet के बारे में जानना चाहत रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। हम इस लेख में Calpol 650 Tablet के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। यह दवा डॉक्टर द्वारा दी गई पर्ची में आपको किसी भी दवा की दुकान में आसानी से मिल जायेगी। इस दवा का विशेषकर बुखार, सिरदर्द और अन्य कई प्रकार के शरीर में होने वाले दर्द के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त भी इस दवा का प्रयोग कई और बिमारियों में किया जाता है।
आगे के लेख में हम आपको कालपोल 650 टैबलेट की खुराक एवं उसके खाने के तरीकों के साथ ही इससे होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े। तो आइये शुरू करते हैं इस लेख को।
कालपोल 650 टैबलेट क्या है — What is Calpol 650 Tablet in hindi
कालपोल 650 टैबलेट (Calpol 650 Tablet) कोे मुख्यरूप से एक दर्द निवारक दवा के रूप में जाना जाता है। इस दवा का प्रयोग बुखार में भी किया जाता है। Calpol Tablet के सेवन से बुखार में फायदा तो होता ही साथ ही शरीर में होने वाले दर्द, सिरदर्द एवं मांसपेशियों के दर्द में भी यह लाभकारी होती है। इस दवा को लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर या फिर किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य कर लेन चाहिए।
कालपोल 650 टैबलेट के घटक — Ingredients of Calpol 650 tablet
पेरस्टामोल (Paracetamol) कालपोल टैबलेट का मुख्य घटक है जो बुखार एवं सिरदर्द को कम करने के लिए ही बना है। क्योंकि paracetamol एक दर्द निवारक साल्ट है। जिसका उपयोग दर्द एवं बुखार को कम करने के लिए किया जाता है।
कालपोल 650 टैबलेट की खुराक — Calpol 650 tablet dosage
किसी भी दवा को लेने का अपना—अपना तरीका होता है। सबसे आम तरीका है की उसे पानी के साथ लेना चाहे वह गुनगुना हो या ठण्डा। मगर कभी—भी उसे दूध के साथ खाने के लिए भी कहा जाता है।
कालपोल टैबलेट की खुराक अलग—अलग व्यक्ति के लिए अलग—अलग हो सकती है। यह निर्धारित होता है उसके रोगी के प्रकार पर, उसके वजन और उम्र पर। सामान्य तौर पर इसकी एक—एक खुराक को दिन में दो बार सुबह और शाम खाना खाने के बाद लेने को कहा जाता है। मगर कभी—कभी डॉक्टर विशेष परिस्थिति में इसकी मात्रा को बढ़ा सकते हैं। कभी भी दवा लेने से पहले उसके बारे में अपने डॉक्टर को बताना चाहिए। डॉक्टर के बताये गये दिशा निर्देशेां के अनुसार ही दवा का सेवन करें।
कालपोल 650 टैबलेट का प्रयोग — Use of Calpol 650 tablet
कालपोल टैबलेट को विशेषकर बुखार एवं दर्द के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें पाया जाने वाला साल्ट पेरासिटामोल नॉन-स्टेरॉइडल एन्टी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स के समूह से सम्बन्ध रखता है। है। कालपोल टैबलेट में पाया जाने वाला पेरासिटामोल साल्ट दिमाग में पाये जाने वाले उन रासायनिक संदेशवाहकों में अवरोध उत्पन्न करने का काम करता है जो बुखार एवं दर्द के कारण होते हैं। इस दवा प्रयोग निम्न बिमारियों के उपचार के लिए किया जाता है।
- इस दवा का प्रयोग विशेषकर दर्द में ही किया जाता है। इस कारण इस दर्द निवारक दवा का प्रयोग सिरदर्द के लिए भी किया जाता है।
- कालपोल में पैरासिटामोल का साल्ट पाया जाता है जो बुखार से ग्रसित रोगी के लिए फायदेमंद होता है। यह दवा बुखार में काफी प्रभावी मानी जाती है।
- दांत का दर्द बहुत ही खतरनाक माना जाता है क्योंकि दांत में दर्द होने पर यह दांत से पूरे सर में भी दर्द करना शुरू कर देता है। इस दवा का प्रयोग दाँतो में हो रहे दर्द को कम करने के लिए भी किया जाता है।
- कालपोल टैबलेट का प्रयोग महिलाओं को मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द में आराम दिलाने के लिए भी किया जाता है।
- यदि आप जोड़ों के दर्द से पेरशान हैं तो आपके लिए कालपोल टैबलेट फायदेमंद हो सकती है।
कालपोल 650 टैबलेट लेते समय सावधानी — Precautions while taking Calpol 650 Tablet
- वैसे तो Calpol 650 Tablet का प्रयोग विशेषकर बुखार, सिरदर्द, दाँत के दर्द के अलावा अन्य प्रकार के दर्द में भी किया जाता है। लेकिन यदि आप पहले से ही किसी प्रकार की दवा ले रहे हैं तो इस दवा को लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
- यदि आपको किसी दवा या इस दवा में पाये जाने वाले घटकों से एलर्जी है तो इस दवा का प्रयोग न करें या फिर डॉक्टर से सम्पर्क करें।
- यदि आपको गुर्दे या लिवर की बीमारी से ग्रसित हैं तो इस दवा के प्रयोग से पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लें।
- यदि आप शराब पीते हैं तो आपको इस दवा का शराब के साथ लेना आपके लिए घातक हो सकता है। अत: आपको यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
कालपोल के साइड-इफेक्ट्स — Side Effects of Calpol 650 tablet
जिस प्रकार किसी भी दवा के फायदे होने के साथ ही उसके कुछ साइड-इफेक्ट्स होते हैं उसकी प्रकार Calpol 650 tablet के भी कुछ साइड इफेक्ट्स हैं। मगर एक रिसर्च में पाया गया है कि इससे होने वाले साइड-इफेक्ट्स अधिक गम्भीर नहीं होते हैं। इससे होने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स नीचे दिये गये हैं, अगर आपको यह लक्षण दिखाई देते हैं तो आपकेा तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
- Calpol 650 tablet के सेवन से आपको एलर्जी हो सकती है।
- त्वचा में तेज खुजली या जलन के साथ लाल चकते निकल सकते हैंं।
- कभी—कभी दवा को खाने के बाद दस्त भी होते हैं।
- शरीर में सूजन की शिकायत हो सकती है।
- Calpol tablet के सेवर से गुर्दे को नुकसान हो सकता है।
दोस्तों हमने अपने लेख में आपको Calpol 650 tablet के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आपको लाभ होगा। अगर आपको लेख अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ अवश्य ही शेयर करें जिससे उनको भी जानकारी प्राप्त हो सके।