ई की मात्रा वाले शब्द | Badi ee Ki Matra Wale Shabd Hindi Me

ई की मात्रा वाले शब्द — छोटी क्लास अर्थात एल—केजी, यू—केजी और एक से पांच क्लास तक के बच्चों को ई की मात्रा वाले शब्दों का ज्ञान अवश्य ही होना चाहिए। क्योंकि ई की मात्रा ( Badi ee Ki Matra Wale Shabd) से कई शब्द बनते हैं जो हमारे ज्ञान के लिए जानना बहुत ही आवश्यक होता है।

यदि आप अपने बच्चों को सिखाने के लिए ई की मात्रा वाले शब्द को खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल में आए हैं। हम इस लेख में आपको ई मात्रा शब्द ( Badi ee Ki Matra Wale Shabd) से जुड़ी हुई सभी जानकारियां देने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगी।

आज की हिन्दी की पढ़ाई बहुत ही कम हो चली है जिससे बच्चों को अपनी मातृ भाषा का ज्ञान ही नहीं हो पाता है और जिन्हें होता भी है वह भी आधा अधूरा ही है। इसी प्रकार की समस्या को देखते हुये हम इस लेख में कुछ विशेष ई की मात्रा वाले शब्द को सिखाने जा रहे हैं जो कि आपके बच्चों की शिक्षा के पहले चरण के लिए बहुत ही आवश्यक है। हमें आशा है कि आप हमारे इस प्रयासको समझेंगे और हमारे इस लेख को अपने दोस्तों तक अवश्य ही शेयर करेंगे।

ई की मात्रा वाले शब्द | Badi ee Ki Matra Wale Shabd Hindi Me

आप जानते ही होंगे कि छोटे बच्चे को कुछ भी सिखाने से पहले उनको उस चीज की बेसिक

 जानकारी होनी चाहिए जिससे वह उस चीज को अच्छी प्रकार से समझ सकें। अत: आप अपने बच्चे को पहले यह सिखाएं कि ई की मात्रा से कोई शब्द किस प्रका बनता है। अगर आप अपने बच्चे को बेसिक चीजों को सिखाते हैं तो वह आगे यह आसानी से समझ पाएंगे कि ई की मात्रा से शब्द किस प्रकार तैयार होते हैं।

ई की मात्रा वाले शब्द

आगे के लेख में हम आपको कुछ ई की मात्रा वाले शब्द को बताने जा रहे हैं। साथ ही हम उन शब्दों का संधि विच्छेदन करके भी दिखाने जा रहे हैं कि उनमें जो ई (Badi ee Ki Matra) का प्रयेाग हुया है वह किस प्रकार से किया गया है।

  • नीर = न + ी + र
  • नदी = न + द + ी
  • नमकीन = न + म + क + ी + न
  • पीपल = प + ी + प + ल
  • धरती = ध + र + त + ी
  • परी = प + र + ी
  • पनीर = प + न + ी + र
  • शरीर = श + र + ी + र

जैसे कि आप उपर देख रहे हैं कि हमने कुछ शब्द ई की मात्रा वाले शब्द दिये हैं साथ ही उनका संधि विच्छेद भी किया है जिससे आपको यह समझ में आ गया होगा कि उन शब्दों में किस प्रकार बड़ी ई की मात्रा का प्रयेाग किया गया है।

नीचे और भी ई की मात्रा वाले शब्दों को देने जा रहे हैं यह वह शब्द हैं जिन्हें सिखना छोटे बच्चों के लिए पहले चरण में बहुत ही जरूरी होता है। इन शब्दों को प्रयोग UKG, LKG के साथ ही पहली कक्षा में होता है।

रंगहिनासरकारीरील्समीणा
सीरीजलीगलमालिकशीला
रोटीसीतारणजीतरजनी
सिटीशीतलराजधानीसारी
बिजलीमिट्टीपीलाबाल्टी
पीछेवीरानपीसीमोदी
गीतचाचीधोबीचीनी
दहीशाकाहारीमहीनाधरती
अमीनीतीशमामीशादी
नीलमदेवीरीढ़मीटिंग
लीजिएरोगीमस्तीजोगी
धमकीवीडियोलीलामिनट
तुलसीदिखानदीदीपावली
खींचकरचेन्नईकीमतनीत
नकलीजमीरखिलाड़ीनीली
धीमीसखी‌‍‌‍दादीधीरज
खिलताभीष्महीरोइनफिजदी
ईखहिंदीसहीरंजीत
सीखोसीखसहेलीसाथी
नींबूशीशाभीमविदेशी
लोमड़ीफीसफिल्मलक्ष्मी
पीपलपत्नीलड़कीपड़ी
गीताअनीखांसीनानी
ईशाफारसीसीरियलफीचर्स
पुत्रीहथेलीप्रतीकमशीन
बेटीबीनाबकरीसीमा
लीगफीसलाईरखी
डीपीराजनीशढीलारमी
रानीठीकठाकराईमोती
पसीनामराठीबिंदीमाली
शीर्षकमिशनवीरताभीषण
धोतीटीमदिल्लीजीरा

ई की मात्रा से बनने वाले कुछ शब्द

हम इस लेख में ई की मात्रा से बनने वाले शब्दों को 2—4 भागों में विभागित करने जा रहे हैं जिससे यह आपके लिए आसान हो जायेगा और आप अपने बच्चों को ई की मात्रा से बनने वाले शब्दों को आसानी से बता पाऐंगे।

दो अक्षर से बनने वाले बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द

नीचे दिए गए टेबल में दो अक्षर से बनने वाले ई की मात्रा वाले दिये गये हैं जिन्हें आप अपने बच्चों को सिखा सकते हैं।

पानीलीचीमीरानानी
वीरपरीचलीविजा
जीराचींटीकभीपीटी
चाबीदहीलालीघड़ी
खीरापीड़ावरीखीरा
चीरकीलतालीचील
सीतादीपनीचाचील
नदीसभीहीरातीन

तीन अक्षरों में ई की मात्रा (Badi ee Ki Matra) वाले शब्द

नीचे हमने कुछ उदाहरण तीन अक्षरों वाले ई की मात्रा वाले शब्द दिये हैं —

मछलीअसलीमकरीअसली
पपीताकहानीलालचीखिलाड़ी
लड़कीआरमीधरतीमठरी
गरमीलकरीदीवारकमीज
शरीरमशीनबीमारीबकरी

चार अक्षर से बने शब्दों में बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द

नीचे कुछ चार अक्षरों से बनने वाले शब्दों को दिया गया है जिसमें बड़ी ई की मात्रा से बने शब्द हैं —

नाशपातीसहपाठीनवनीतछिपकली
भह़जवीअलमारीअपराधीनामचीन
दीपावलीशर्मीलीमतलबीनमकीन

ई की मात्रा वाले शब्दों से बनने वाले वाक्य —

उपर हमने आपको दो, तीन और चार अक्षरों के शब्द दिये हैं जिनमें ई की मात्रा का उपयोग हुआ था जिनसे आपको ई की मात्रा का ज्ञान हो गया होगा अत: आगे हम आपको ई की मात्रा के सहयोग से बनने वाले शब्दों का ज्ञान देने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने बच्चों को सिखा पाएंगे। जिसमें आप मात्रा के साथ ही शब्दों का ज्ञान भी दे सकते हैं।

  • सुहानी चावल पका रही है.
  • हम सबका माता धरती है.
  • नींबू खाने में नमकीन है.
  • कैची में धार होनी चाहिए.
  • सीमा संगीत गा रही है.
  • हमारा शरीर पांच तत्वों से बना हुआ है.
  • दादी कहानी सुना रही है.

उपर हमने कुछ वाक्य दिये हैं जो ई की मात्रा (Badi ee Ki Matra)  वाले शब्द से बने हुए हैं इन शब्दों का ज्ञान आप अपने बच्चों को दे सके हैं।

FAQs

ई की मात्रा के शब्द कैसे लिखें?

ई की मात्रा के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़ें जिससे आप यह जान पाऐेंगे कि ई की मात्रा से शब्द कैसे तैयार होते हैं।

ई से क्याक्या शब्द बनते हैं?

ई की मात्रा से बहुत से शब्द बनते हैं जैसे — खीर, अमीर, तारीख, जमीन इत्यादि।

ई की मात्रा से तैयार कुछ शब्द बताओ?

ई की मात्रा से बने कुछ ​शब्द निम्न हैं —

  • ईश्वर
  • आईना
  • लीची
  • राई
  • तीखा
  • फीता
  • दीवार
  • चीनी
  • बंदी
  • मीठा

Leave a Comment

close
Copy link
Powered by Social Snap